न्यूज आईएन
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल (ट्विंकल मैम ) में बैसाखी के उपलक्ष्य मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे माॅनिग असेम्बली मे कक्षा 2 व कक्षा 11 वीं के बच्चों द्वारा सुन्दर भांगड़ा व गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किये गए। कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओ द्वारा गुरुबानी वाह-वाह-वाह गोविन्द सिंह आपे गुरु चेला शब्द की अत्यन्त सुन्दर प्रस्तुती दी। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रबन्धिका ट्विकल दत्ता द्वारा छात्र- छात्राओ को 325 वीं बैसाखी पर्व के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी। बताया कि इस पर्व को मनाने के पीछे मुख्य कारण सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की एंव रवि की फसल पक्क कर तैयार होना होता है। इस दौरान विद्यालय के एकेडमिक आफिसर डाॅ विनय जैन ने जैन धर्म की भगवान महावीर के जीवन वृत्त एंव शिक्षाओं से बच्चों को अवगत कराते हुए प्रेरणा दी कि हमें भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अहिंसा एंव अन्य शिक्षाओं का अपने जीवन में अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर विघालय उपप्रधानाचार्या शैफाली अग्रवाल , रमेश सिहं रौतेला , जसविन्दर पाल कौर , लवली सुनील , प्रियंका जोशी, अमित शर्मा आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!