न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैनात 107 माइक्रो आब्जर्वर का पहला प्रशिक्षण शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। माइक्रो आब्जर्वर को मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान समाप्ति के बाद होने वाली संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है वह सीधे प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की चूक ना हो।