न्यूज आईएन

खटीमा। एसएमएस दता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) की कक्षा दस की छात्रा अक्षरा गुप्ता का चयन एपीजे अब्दुल कलाम इगनाइटेड माइन्ड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एन्ड इनोवेशन अवार्ड 2032 के लिए हुआ है। वर्ष 2023 अगस्त में हनी बी नेटवर्क, सृष्टि एवं ज्ञान संस्था ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण देश से कक्षा 12 तक के बच्चो द्वारा नवाचार प्रेषित करने के लिए कहा था। जो मौलिकएवं समाज में कुछ नया करने हेतु हो। जिसमें सम्पूर्ण देश से 16570 आइडिया बच्चो द्वाराभेजे गए थे। निर्णायको ने 13 सर्वश्रेष्ठ नवाचारो का चयन किया। जिसमें उत्तराखण्ड से अक्षरा गप्ता का चयन किया गया। अक्षरा ने सोल्ड्रिंग आयरन से निकलने वाले धुएं से निजात के लिए एक नवाचार तैयार किया था, जिससे इलेक्ट्रिशियन का जीवन सुधर सके। अक्षरा को भारत के रसायन वैज्ञानिक रघुनाथ अनन्त माशेलकर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अलवी, मेन्टर अमन अग्रवाल ने अक्षरा को बधाई देने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!