न्यूज आईएन खटीमा। क्षेत्र के पहेनिया में नगर पालिका के कूड़े के ढेर के पास अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची‌ फायर ब्रिगेड की टीम ने होज पाइप की मदद से कूड़े में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया। इसके साथ ही आग को गेहूं की कई एकड़ की खड़ी फसल की ओर बढ़ने से भी रोक लिया। मिली जानकारी के अनुसार आग से अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की तत्काल कार्यवाही से मौके पर मौजूद जनसमूह ने उनकी प्रशंसा की। संभवतः यह बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जली हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकने से आग लग गई थी। घटना के संबंध में नगर पालिका के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी, चालक कमल सामंत, फायरमैन योगेश कुकशाल, फायरमैन अमित गोस्वामी, फायरमैन विक्रम भंडारी आदि थे। इधर टेड़ाघाट रोड चंदेली खटीमा जंगल में लगी आग के पास फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। जिससे घरो व गेहूं की कई एकड़ की खड़ी फसल को जलने से बचा लिया गया। टीम में लीडिंग फायर मैन राजेंद्र सिंह मल्ल, चालक सुन्दर सिंह, फायरमैन सत्येंद्र यादव आदि थे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!