न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। बुधवार को 18 सदस्यीय दूसरे दल ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के हेली से दर्शन किये। दल में नोएडा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ के यात्री शामिल रहे। 9:30 बजे नैनी सैनी से हेलीकॉप्टर उड़ा और 11:30 बजे यात्री यात्रा पूरी कर यात्री वापस पिथौरागढ़ पहुंच गए। यात्रा कर वापस लौटे सागर अग्रवाल और अनिशा गुप्ता ने इसे अविस्मरणीय यात्रा बताया। दोनों ने कहा कि यह उनके लिए अनोखा अनुभव था। आदि कैलाश और ओम पर्वत को हेलीकॉप्टर से देखने का अनुभव शब्दों में नहीं बताया जा सकता। एक दिवसीय यात्रा आज समाप्त कर दी गई। अब 15 अप्रैल से 4 नाइट 5 डे यात्रा शुरू होगी।

error: Content is protected !!