
एन आई एन
पिथौरागढ़। रामलीला प्रबंधकारिणी समिति और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में वरिष्ठ कलाकारों की रामलीला आज सांय 7:30 बजे से रामलीला मैदान में शुरू होगी। रामलीला 17 अप्रैल तक चलेगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा और सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने बताया कि रामलीला प्रतिदिन सांय 7:30 बजे से रात्रि 10:30 तक चलेगी। इस वर्ष कुछ नए वरिष्ठ कलाकार मंचन में शामिल है। दोनों ने नगर के लोगों से रामलीला मंचन देखने के लिए पहुंचने का आह्वान किया है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला वर्ष 2022 से कराई जा रही है।