न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के अंतर्गत स्याकुरी गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क और डामरीकरण कार्य पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता किशोर केल्विन धामी ने कहा कि सड़क पर हो रहा कार्य गुणवत्ताहीन है। कुछ ही समय पूर्व किया गया डामर सामान्य ढंग से उखड़ने लगा है, उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि धारचूला तहसील के अंतर्गत बन रही अधिकांश सड़कों में गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अधिकारी खामोश बैठे हैं।