न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। पवित्र आदि कैलाश यात्रा के हवाई दर्शन का शुभारंभ आज नैनी सैनी से हो गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने प्रातः 14 सदस्यीय यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई। साथ ही नैनीसैनी परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। गुरुरानी ने कहा कि इस बार से सड़क मार्ग से बहुत ज्यादा यात्री आएंगे। जो यात्री सड़क से नहीं जा सकते हैं वह हेलीकॉप्टर सेवा का आनंद उठाएंगे। उन्होंने हैली सेवा प्रारंभ करने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी का आभार प्रकट किया। यहां रुद्राक्ष कंपनी के कर्मचारी, ट्रिप टू टेंपल के निदेशक विकास मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!