न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील की दारमा घाटी के दूरस्थ गांव सिर्दांग में स्वीकृत बीएसएनल का टावर निजी भूमि में लगाए जाने पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। जिला पंचायत सदस्य सौरभ मर्तोलिया की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि टावर ऐसे स्थान पर लगाया जा रहा है जिसके चारों ओर पहाड़ियां हैं इसके चलते अधिकांश गांवों को सेवा का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। बीएसएनएल कार्यालय पहुंचने पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि शिकायत दर्ज करने के लिए दूरदराज से आ रहे हैं लोगों को विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं मिल रहा है। कार्यालय का आधा दरवाजा खोलकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ ग्राम प्रधान हयात सिंह, विनोद आगरी, नंदन दानू आदि मौजूद रहे।