न्यूज आईएन
खटीमा। नानकमत्ता क्षेत्र में 28 मार्च की सुबह हुई बाबा तरसेम सिंह की मारकर हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खटीमा क्षेत्र के चारुबेटा मुडेली निवासी जसवीर सिंह पुत्र हरवंश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में ग्राम मियाविंड, जिला तरन तारण पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह , बाइक पर पीछे बैठा ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी निवासी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्रीनानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह और रतनपुरा नवाबगंज के बाबा अनूप सिह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!