न्यूज आईएन
खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में ग्रेजुएशन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल वितरित किए गए। विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन समारोह के इस उपलक्ष्य पर छोटे-छोटे नौनिहालों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सभी सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने नवीन कक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छोटे बच्चे भविष्य की नींव है,आगे चलकर ये सभी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की कामयाबी का श्रेय अभिभावक महोदय को दी।उन्होंने निरंतर सभी अभिभावकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा