न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने कहा है कि विगत वर्ष 39 दिन के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन, निजी विद्यालय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्कूलों की ओर से अधिक ली गई मेंटनेंस फीस लौटाने एवं रि एडमिशन फीस नहीं लेने पर सहमति हुई। इसके अलावा एनसीईआरटी से इतर अन्य पुस्तकें नहीं अभिभावकों से खरीदवाने पर भी सहमति हुई थी। उन्होंने पूर्व के समझाैते के तहत ही इस वर्ष समझौते के विंदुओं को लागू करवाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है।