न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिला विकास प्राधिकरण ने एक वर्ष में 2.15 करोड रुपए की धनराशि कमाई है। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने कहां नियमों के विपरीत बनाए गए भवनों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसे भवनों को चिन्हित कर चालान करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया एक वर्ष में 342 ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत किए गए जिससे प्राधिकरण को 1.81 करोड़ की आमदनी हुई। इस अवधि में 31 भावनों का कंपाउंड किया गया, जिससे 35.59 लाख रुपए प्राधिकरण को प्राप्त हुए। एक वर्ष में प्राधिकरण ने 26 भवनों के चालान किए। नियमों के विरुद्ध बने एक मकान को ध्वस्त किया गया, जबकि एक मकान सील किया गया है ।उन्होंने कहा कि बिना प्लानिंग और प्राधिकरण नियमों के विपरीत बनाए गए मकानों के चालान और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। ऐसे मकानों पर टीम लगातार नजर रख रही है। प्राधिकरण में 24 गांवों को शामिल किया गया है, जिन पर लगातार निगरानी की जा रही है।

error: Content is protected !!