न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। झूलाघाट क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र कानड़ी में जानकी चन्द के नेतृत्व में पोषण पखवाड़े के तहत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य और शिशु एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी। इसमें सामुदायिक आधारित संवेदीकरण सत्रों का आयोजन विशेष रुप से पुरूष सदस्यों की भागीदारी भी की। जिससे कि वह अपने घरों में गर्भधारण को सुविधा प्रदान कर सकें। बताया गया कि गर्भवती महिला को हर 4 घंटे में कुछ ना कुछ खाना अवश्य खाना चाहिए। ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करने, साबुत अनाज को डाइट में शामिल करने को कहा गया।