न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रीना जोशी को चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा। संघ के जिलाध्यक्ष दर्शन लाल ने बताया नगर के जाजरदेवल में एक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बिना कारण बताएं महिला और उनके विकलांग पुत्र को नौकरी से निकाल दिया, साथ ही पिछले महीनों का वेतन भी नहीं दिया। इस संबंध में जल्द ही दोनों को नौकरी पर रखने के साथ ही पिछले माह का वेतन भी दिया जाए और विद्यालय प्रशासन द्वारा उनके ऊपर जो फर्जी मुकदमा लगाया गया है उसे वापस लिया जाए, साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा 24 घंटे के अंदर अगर इन मांगों पर कार्यवाही नहीं होती तो समस्त नगर में सफाई व्यवस्था भंग कर दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में सुधीर क़ुमार, नंरेश कुमार, दर्शन लाल, मनोज, अनिल, विश्वास, गुड्डू, बिपिन, कमल, नीरज, राजू, गौरव, सुनील विक्रम एवं भीम आर्मी के नीरज बौद्ध, अमित पुरानी, मुरारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!