न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। अंबेडकर आयोजन समिति, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन, एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदेश में विभिन्न नौकरियों के लिए जारी विज्ञप्तियों में एससी एसटी ओबीसी वर्गों को मानकों के अनुरूप आरक्षण नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। संगठनों ने कहा कि संवैधानिक आरक्षण से न्यून अथवा नगण्य पद प्रदान किया जा रहे हैं। संगठनों ने 2019 के बाद जारी किए गए विज्ञापनों की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है। संगठनों ने जिला अधिकारी के माध्यम से इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

error: Content is protected !!