पिथौरागढ़। जिला सहकारी बैंक के सचिव, महाप्रबंधक सौ सिंह ने उच्चाधिकारियों के साथ एनपीए वसूली के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि सरफेसी एक्ट 2002 के तहत मार्च प्रथम सप्ताह में 19 बड़े बकाएदारों की संपत्ति नीलामी की कार्यवाही संपादित किए जाने की योजना है। सचिव ने बताया कि अभी बैंक का एनपीए 51.02 करोड़ रुपये हैं। 2113 बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बैंक की प्रत्येक शाखा अपने 50 बड़े बकाएदारों तथा उनके गारंटी कर्ताओं की सूची और फोटोग्राफ फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से शाखाओं के बाहर चस्पा करेंगे। बैंक की ओर से मृतक, अशोध्य और संदिग्ध श्रेणी के बकाएदारों के लिए एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।