न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत इंजीनियरिंग कालेज (एसआईटी) में साइबर सुरक्षा एवं स्टार्ट अप कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमीनार हॉल में मुख्य अतिथि लीड बैंक अधिकारी प्रवीण सिंह गर्ब्याल ने साइबर सुरक्षा और स्टार्ट अप के व्यावहारिक, सैद्धांतिक ज्ञान के बारे में छात-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने केंद्र, राज्य सरकार एवं बैंकों की ओर से उद्यमशीलता के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। संस्थान के निदेशक प्रो. अजीत सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों में साइबर ज्ञान की उपयोगिता के बारे में बताया। संचालन कुलसचिव डॉ. हेमंत कुमार जोशी और डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने किया।