न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला को इनर लाइन की परिधि में लाने तथा त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर 26 फरवरी को जौलजीबी में महापंचायत बुलाई गई है। इसमें दोनों मुद्दों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के कार्यक्रम संयोजक, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि दोनों विकास खंडों के विशिष्ट धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्था को बचाने के लिए यह इनर लाइन की परिधि में थे। उन्होंने कहा कि इनर लाइन के खिसकने से दोनों तहसीलों में बाहर के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।