न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कनालीछीना थाना अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के हचीला गांव पहुंचकर बुजुर्ग नागरिकों से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ ही समस्याएं भी जानी गई। बुजुर्गों की कई समस्या मौके पर ही हल की गई। वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर दिए गए। थाना अध्यक्ष ने बुजुर्गों से कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को कॉल करें। पुलिस की इस पहल से बुजुर्गों की आंखें नम हो आई। बुजुर्गों ने पुलिस टीम के प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हुए आशीर्वाद दिया।