न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी क्षेत्र के अंतर्गत बन रही बुईपातों सड़क के निर्माणाधीन पुल के पास आज शाम पहाड़ी खिसक गई, जिसमें पड़ोसी देश नेपाल के दार्चूला जिले के 45 वर्षीय दान सिंह धामी पुत्र हीरा धामी की मौके पर ही मौत होगी नेपाल के ही राजेश समाल व वीर सिंह समाल घायल हो गए दोनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया है, जहां पर डॉक्टर अजय द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है, उन्होंने बताया दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, मौके पर पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंच चुके थे।