न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मल्लिकार्जुन ग्रुप ऑफ स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी एवं लाइफ कोच संजीव पांडे ने शिक्षकों विद्यार्थियों और प्रबंधकों को नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने कौशल का नियमित रूप से विकास करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी शिक्षण काल में संभावित चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ।दी इस अवसर पर पूर्व आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विद्यालय की चेयरपर्सन रचना जोशी निदेशक रुद्राक्ष जोशी प्रधानाचार्य राजेश्वरी शर्मा उप प्रधानाचार्य दीप्ति भट्ट आदि मौजूद रहे।