न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ की होनहार छात्र निहारिका कापडी ने देव सुमन यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। उन्होंने एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। जिसके लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। निहारिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल से ली, न्यू वीर शिवा स्कूल से इंटर करने के बाद उन्होंने डॉल्फिन कॉलेज देहरादून से बीएससी की और देव सुमन यूनिवर्सिटी से माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी किया। निहारिका के पिता कृष्णानंद कापड़ी नगर में ही अपना कारोबार करते हैं। निहारिका की इस उपलब्धि पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।