न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को नर्सिंग कॉलेज में दिव्यांग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर युवराज पंत, साइकाइट्रिक डॉक्टर रितिका सिंह, नोडल अधिकारी डॉक्टर ललित भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एस हंयाकी, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों ने दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र दिये। अभी तक मानसिक दिव्यांगों को प्रमाण पत्र के लिए हल्द्वानी जाकर रिपोर्ट लेनी पड़ रही थी। शिविर आयोजन से लोगों को खासी राहत मिली है। लाभान्वित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है। शिविर में 61 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।