न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। राहुल डोगरा ने साइबरसेल में रिपोर्ट दर्ज कराएगी पी टिन नामक फेसबुक अकाउंट से उन्हें पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में उनसे ₹500 जमा कराए गए और इस पर ब्याज भी दिया गया, बाद में ठगों ने झांसा देकर उससे 3.67 लाख रुपए ठग लिये। पुलिस ने मुकदमा कायम किया और साइबर सेल की मदद से ठगी करने वाले गुलशन निवासी भगवानगंज जिला अजमेर राजस्थान का पता लगा लिया। पुलिस टीम घर पहुंची तो पता चला गुलशन ठगी के एक मामले में मोहाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के चाचा को 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करा दिया है। गंगोलीहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दीपक सिंह निवासी ग्राम भामा गंगोलीहाट को 41 सीआरपीसी का नोटिस शामिल कराया गया है।