न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चार दिवसीय फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर विकासखंड बिण परिसर में बुधवार को शुरू हुआ। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। महिलाओं को चार दिनों में जैम, जेली अचार मुरब्बा आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।