पिथौरागढ़। धारचूला नगर में रामलीला मैदान के पास खड़ी एक कार में आग लग गई। रात्रि 2:00 बजे वाहन स्वामी नरेंद्र भट्ट की इको स्पोर्ट्स कार में आग लग जाने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। टायर फटने की तेज आवाज से लोगों को घटना की जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। व्यापारी ने ₹800000 का नुकसान बताया है ।व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले ले जा रहे हैं।