न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। तल्ला मल्ला दारमा के ग्रामीणों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन तहसील परिसर में दसवें रोज भी जारी रहा। ग्रामीण सोबला पुल, घटखोला सड़क मार्ग सुधारीकरण चल में झूला पुल आदि बनाये जाने की मांग कर रहे है। सोमवार को ईशा देवी दीपा देवी सुनीता विनीता सोहन सिंह क्रमिक अनशन में बैठे। ग्रामीणों ने मंगलवार को होने वाली बैठक में चुनाव बहिष्कार के निर्णय पर चर्चा का निर्णय लिया है।