न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट निवासी मोहन राम ने पुलिस में शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति ने दोस्त की आवाज में अपनी परेशानी बताकर रुपयों की मांग की। इस पर उसने 95 हजार रुपये भेज दिये। बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर एसआई हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से बलविन्दर सिंह निवासी दाउदपुर, अलवर राजस्थान और वहीं की सिमरन कौर को उनके घर पर धारा 41 क CRPC का नोटिस तामील कराया। उन्हें समय पर न्यायाल, पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी। दूसरे मामले में भाष्कर सिंह की तहरीर पर पिथौरागढ़ में अश्लील वीडियो कॉल रिकार्डिंग कर ब्लैकमेल करके कुल 4,543,000 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी मोहन सिंह निवासी ग्राम पाछौल, जिला डीग, राजस्थान के घर पर भी नोटिस चस्पा किया गया ।