न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में केएसआर अटल उत्कृष्ट राइंका थरकोट बालाकोट के 29 बच्चों ने प्रतिभाग किया। फाउंडेशन की ओर से बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, एनडीए, आदि की तैयारी की जानकारी दी गई। ईशा रावल, श्वेता कोहली, अमन ने कक्षा 11 में, आठवीं कक्षा में अंशिका, नौवीं में हिमांशु, और बारहवीं में नेहा रावल गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साइंस ओलंपियाड के स्कूल कॉर्डिनेटर राजेंद्र पांडेय ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।