न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। सोरघाटी के प्रसिद्ध सेरादेवल मंदिर को जोड़ने वाले मार्ग को सेना द्वारा बंद कर दिए जाने से परेशान ग्रामीणों को राहत देने के लिए प्रशासन अब विकल्प तलाशने की कोशिश में जुट गया है। जिला अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि सेना के साथ भूमि का एक्सचेंज कर नया मार्ग बनाने के लिए प्रस्ताव सेना को दिया गया है। सेना की ओर से सहमति मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मार्ग नहीं खोले जाने पर 11 फरवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!