न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा में पूर्ण बहुमत से समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हो गया है। इस खुशी में भाजपा नेताओं ने पिथौरागढ़ के सिल्थाम तिराहे पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के किए अपने वादे को पूरा किया है। कहा कि समान नागरिक क़ानून को लेकर लगभग दो वर्षों तक समाज के विभिन्न धर्म, संप्रदाय के प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर 43 जनसंवाद और 72 बैठकों के बाद 2 लाख 32 हज़ार से अधिक सुझाव लेकर समिति ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, जिला उपाध्यक्ष इंदर लुंठी, समीर आर्या, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, महामंत्री राकेश देवलाल, कविंद्र शाह आदि मौजूद रहे।