न्यूज़ आई एन
चम्पावत। चंपावत के लधिया घाटी क्षेत्र के रीठा साहिब में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ कर की गई है। कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को रीठा साहिब थाने को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असामाजिक तत्वों ने पहले प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ा और फिर भीतर घुस तोडफोड़ की। कंप्यूटर को तोडने के साथ ही इस कक्ष में लगे सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया गया है। बुधवार सुबह स्कूल खुलने पर वाकये की जानकारी हुई, तो मामला पुलिस तक पहुंचा। रीठा साहिब के व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।