न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर में पालतू कुत्ते पालने वाले लोग अब अपने कुत्तों को बाजारों में खुला नहीं छोड़ेंगे। स्वामियों को अपने कुत्तों को बांध कर ही बाजार में लाना होगा। ऐसा न करने पर पशु मालिकों पर अर्थ दंड की कार्रवाई नगर पालिका करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया कि पालतू कुत्ते पालने वालों को नगर पालिका से लाइसेंस लेना होगा, साथ ही में रेबीज के टीके भी अनिवार्य रूप से लगाने होंगे।