न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी उद्योग व्यापार मंडल के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। चुनाव अधिकारी पूरन धामी ने बताया कि पहले दिन प्रमोद द्विवेदी और सत्यवान निखुर्पा ने नामांकन कराया। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी तक नामांकन कराए जाएंगे। 9 फरवरी को नाम वापसी होगी और 11 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना कराई जाएगी। उद्योग व्यापार मंडल में इस समय 266 व्यापारी पंजीकृत हैं।