न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को फूड विक्रेताओं से जुड़े व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन एवं समय-समय पर खाद्य सामग्री, मीट की दुकानों की विशेष चेकिंग अभियान चलाने, धारचूला, मुनस्यारी, थल, नाचनी, बेरीनाग आदि क्षेत्रों में मेला का आयोजन करते हुए आम-जनमानस को सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा की मेले के दौरान व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एव स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करना सुनिश्चित करें।