न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। दुग्ध संघ के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। भाजपा समर्थित भावना भट्ट दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। उनके अध्यक्ष बनने पर दर्जा मंत्री गणेश भंडारी,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत महामंत्री राकेश देवलाल, मीना बिष्ट, इंद्र लुंठी, मनोज सामंत आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ भावना भट्ट ने अपना नामांकन कराया था। निर्वाचन के लिए 48 समितियां पंजीकृत हैं जिन्हें नौ वार्ड में बांटा गया है। आठ प्रबंध समिति के सदस्य चुने लिए गए हैं। बिण वार्ड का समिति सदस्य का पद रिक्त पड़ा हुआ है। चुनाव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज की देखरेख में संपन्न कराए गए।