न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में सोमवार को सोर वाली स्कूल में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान प्रकोष्ठ सचिव मोहन चंद्र पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिले के चयनित 93 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत ने इंस्पायर अवार्ड की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम का संचालन करन थापा ने किया।