न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट निवासी नाथ लाल वर्मा को एक व्यक्ति ने परिचित बताते हुए 87000 का चूना लगा दिया। नाथ लाल वर्मा को फोन करने वाले ने बताया कि उसका पैसा कहीं फंस गया है उसने नाथ लाल वर्मा और उनकी बहू के पेटीएम पर कूपन भेजें जिन्हें खोलने पर नाथ लाल वर्मा और उनकी बहू के खाते से 87000 कट गए। नाथ लाल वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस उप निरीक्षक हरीश सिंह ने साइबरसेल की मदद से ठगी करने वाले वंश निवासी रामपुर को हिरासत में लेकर उसे 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करा दिया।