न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से 30 जनवरी से हर हाल में हवाई सेवा शुरू होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह आश्वासन पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर को दिया है। देहरादून में मुख्यमंत्री से हुई विधायक की बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी से हवाई सेवा शुरू करने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं मौसम अनुकूल नहीं रहने पर 30 जनवरी से हर हाल में सेवा शुरू हो जाएगी। सेवा पिथौरागढ़ से दिल्ली और पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए संचालित होगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज का नाम पद्मश्री खड़ग सिंह वल्दिया के नाम पर करने और मडगांव से असूरचुला तक ट्रैक रूट बनाने की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने दे दी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सेरादेवल मंदिर को जोड़ने वाले मार्ग को शिवरात्रि तक हर हाल में स्थायी रूप से खुलवा दिया जाएगा। यह मार्ग पिछले दो माह से सेना द्वारा बंद किया गया है।