न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर में अगले 30 साल में संभावित आबादी को देखते हुए पेयजल और सीवर लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए टाटा कंसलटेंसी डीपीआर तैयार कर रही है। शुक्रवार को जिला अधिकारी रीना जोशी ने सीवरेज और पेयजल पुनर्गठन योजना की डीपीआर तैयार कर रही टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि सीवरेज और पेयजल के लिए घर-घर जाकर सर्वे कराई जाए ताकि कोई भी घर इन सुविधाओं से वंचित न रहे ।टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर राजेंद्र कुमार और अनादी श्रीवास्तव ने बताया कि नगर की पेयजल क्षमता 14.5 एमएलडी से बढ़कर 26.5 एमएलडी करने हेतु 559.55 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है।