न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में घुघुतिया पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा तटों पर स्नान कर पूजा-अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। बच्चों ने प्रात: नहा धोकर टीका लगाया और घुघुती की माला को गले में डाल कौव्वे को आमंत्रित किया। अलबत्ता आज के दिन कौवे काफी कम संख्या में दिखाई दिए। ऐसा माना जाता है कि कौवे प्रात: सरयू में स्नान करने के बाद ही आते हैं। पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। बच्चों ने सुबह काले कौवा आजा घुघु माला खाजा, काले कौवा आजा पूष की रोटी माघे खा का उद्घोष किया। तालेश्वर, सरयू, रामगंगा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी रही।

error: Content is protected !!