न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। हिट एंड रन मामले में 10 वर्ष की सजा और 5 लाख का जुर्माना किया जाने के प्रावधानों से नाराज ट्रक संचालकों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है। चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में लोगों ट्रकों संचालन प्रभावित रहा। पिथौरागढ़ मां गुरुना भारी वाहन संगठन के अध्यक्ष अजय वल्दिया ने कहा कि नया कानून बहुत कड़ा है किसी के चोटिल होने पर भी 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना है। इससे ट्रक चालक हतोत्साहित हो रहे हैं इसका असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज से ट्रक खड़े करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहाड़ की ओर आने वाले वाहनों को जनपद में नहीं आने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!