न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सीनियर सिटीजन वेलफेयर समिति की बैठक गुरुवार को नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला चिकित्सालय में बेंच लगाने, मोक्ष धाम निर्माण में आर्थिक सहायता देने पिथौरागढ़ में रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने जैसे तमाम मुद्दो पर चर्चा हुई ।आनंदी जोशी को महिला शाखा का उपाध्यक्ष और नरेंद्र गुरूंग को प्रचार सचिव बनाया गया। बैठक का संचालन डीएस भंडारी ने किया। बैठक में एमसी जोशी मुन्नी धामी अमरनाथ जुकरिया राजेंद्र खनका, मनोहर खाती आदि ने विचार रखे।