न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। लोहाघाट के प्रेम नगर क्षेत्र में एक टैक्सी चालक की हादसे में मौत हो गई। चालक नरेश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी खेतीकाकड़ी हाल निवासी पुनावे बुधवार को चंपावत से सवारियां भरकर अपनी बेटी के साथ पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था। प्रेम नगर क्षेत्र में बाघ मंदिर के पास उसने सवारी बैठाने के लिए वाहन रोका। सवारी का सामान छत में रखने के बाद जैसे ही वह नीचे उतरा अचानक वाहन पीछे की ओर आ गया जिससे निर्मल वाहन और दीवार के बीच दब गया लोगों ने किसी तरह निर्मल को बाहर निकाला और लोहाघाट चिकित्सालय पहुंचाया चिकित्सक डॉक्टर करन ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही विधायक खुशाल सिंह अधिकारी अस्पताल पहुंचे उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि मृतक की एक नौ वर्ष की बेटी है।