न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बार-बार अपराध करने वाले लक्ष्मी दत्त जोशी और जीवन सिंह वल्दिया कि हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों लोग बार-बार अपराध करने के आदी है। लक्ष्मी दत्त जोशी पर पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद में पांच मुकदमे तथा जीवन सिंह बल्दिया पर पिथौरागढ़ में सात मुकदमे पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि अब दोनों की लगातार निगरानी की जाएगी।