न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बुधवार को एंटी ड्रग्स समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्यार्थियों की नियमित स्क्रीनिंग करने और विद्यार्थियों के नशा करते हुए पकड़े जाने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कच्ची शराब की रोकथाम के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को मिलकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा जिला आबकारी अधिकारी हरिश्चंद्र सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।