न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एससी एसटी शिक्षक संगठन का दो दिवसीय त्रैवार्षिक जिला अधिवेशन राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के खेल मैदान में शुरू हुआ। प्रथम सत्र में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फकीर राम टम्टा, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की। खंड शिक्षा अधिकारी धारचूला आशाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष संजय टम्टा प्रदेश महामंत्री महेंद्र प्रकाश कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वासीकोटी मंडल महामंत्री सुनील टम्टा आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जगजीवन प्रसाद और दीपक टम्टा ने किया।