न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़।पिथौरागढ़-धारचूला रोड पर बुधवार प्रात: 9:30 बजे नैनीपातल के पास एक स्कॉर्पियो यूके 05 टीए 3738 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। सूचना पर हाईवे पेट्रोल यूनिट के अपर उपनिरीक्षक भुवन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल हेमंत पटवाल, जाजरदेवल पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरफ और 108 मौके पर पहुंचे। सफेद वाहन 60-70 मीटर नीचे गिरा था। उनको सुरक्षित वाहन से निकाल कर 108 एंबुलेंस के द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में निगालपानी निवासी गिरिराज सिंह, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, टिकेंद्र राज दुग्ताल और चालक मनीष सैलाल निवासी कालिका बलुवाकोट शामिल है। उनका जिला अस्पताल में उपचार करने के बाद दो लोगों को उनके परिजन इलाज के लिए हल्द्वानी ले गए हैं।