न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। धारचूला सड़क में पलेटा के पास हुई दुर्घटना में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव का निधन हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैगनआर यूके 05 ई-1903 कनालीछीना के सतगढ़ से पिथौरागढ़ आ रही थी। पलेटा के पास कार असंतुलित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही जाजरदेवल के थाना प्रभारी प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और 108 मौके पर पहुंचु। दुर्घटना में मारे गए तीनों लोगों के शवों को बम मुश्किल सड़क तक लाया गया। हादसे में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष शुभम कापड़ी (28), उनके पिता हरीश कापड़ी (48) निवासी सतगढ़ और एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित बोनाल निवासी धारचूला की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। दोनों युवा नेताओं के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है। जिला अस्पताल में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी पहुंच चुके हैं। 3 घंटे के अंदर 1 किलोमीटर की दूरी में हुई दो दुर्घटनाओं में पाले को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पाला ग्रस्त इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा न ही कोई बोर्ड लगाए गए हैं न ही चूना छिड़का गया है। इस कारण लोगों में भारी रोष है।